Uttarakhand Weather News: देश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी तो पड़ ही रही है लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ख़बर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है. देहरादून में गर्मी बढ़ती जा रही है. गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.देहरादून का तापमान ऑल टाइम रिकॉर्ड से एक पॉइंट कम 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 2012 में 30 मई को 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. तेज धूप के कारण सुबह से ही भीषण गर्मी पड़ रही थी.तापमान के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से बुधवार इस साल का सबसे गर्म दिन रहा.
ये भी पढ़ें: Google News Down: डाउन हुआ गूगल न्यूज प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया यूज़र्स ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्र रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी और नैनीताल में हल्की बारिश होने की संभावना है. देहरादून और पौड़ी में कुछ जगह बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं कुछ क्षेत्रों में आशिक रूप से बादल छा सकते हैं और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.