Uttarakhand: केदारनाथ में एक बार फिर बर्फबारी से हर तरफ सफेद चादर बिछ गई है. केदारनाथ धाम की कपाट 10 मई को खुलने वाली है इसके लिए जोर शोर से तैयारियां भी चल रही है. लेकिन ताजा बर्फबारी की वजह से यहां गौरीकुंड से सामान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बर्फ को काटकर फिलहाल रास्ता बनाया जा रहा है. बेसकैंप से केदारपुरी के बीच आवाजाही के लिए करीब करीब बर्फ हटा ली गई है हालांकि अभी आना जाना बंद है.
सोमवार रात से यहां लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे चार धाम यात्रा की तैयारी में लगे विभागों को सामान आपूर्ति में परेशानियां आ रही हैं.
गौरीकुंड से भगवान केदार की पूजा के बाद इसे 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा और इसके बाद 10 मई को पूरे विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की जो प्रक्रिया है उसका आरंभ 6 मई से ही हो जाएगा लेकिन कपाट अक्षय तृतीया के दिन ही खुलेंगे
Kedarnath Yatra 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, देखें Video