गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चट्टान गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. चट्टान गिरने से मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की ख़बर है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही एसडीआरएफ(SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF ) की टीम भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
ये हादसा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास चट्टान गिरने की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त चट्टान गिरी सड़क से वाहन भी गुजर रहे थे. इसकी चपेट में एक कार भी आ गई है. चट्टान गिरने की वजह से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है.
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी है कि राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. इस हादसे में तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल लाया जा रहा है. इनकी हालत गंभीर बनी हुई है.