Uttarakhand में 9 ट्रैकर्स की मौत से हड़कंप...सहस्त्रताल में बर्फीला तूफान बना 'काल'

Updated : Jun 06, 2024 15:34
|
Editorji News Desk

Uttarakhand Trekkers Died: उत्तराखंड में 14,500 फीट की ऊंचाई वाले सहस्त्रताल में 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रैकिंग के लिए गए ट्रैकर्स का एक ग्रुप बर्फीले तूफान में फंस गया था, ठंड और बारिश के बीच यहां 9 ट्रैकर्स की मौत हो गई जबकि 13 ट्रैकरों को बचा लिया गया. मरने वाले सभी लोग बेंगलुरु के हैं. कर्नाटक के ट्रैकर्स का एक ग्रुप 3 जून को सहस्त्रताल (Sahastra Tal trek) में ट्रैकिंग के लिए गया था. उसी दौरान वहां पर बर्फीला तूफान आ गया. खराब मौसम की वजह से ये लोग रास्ता भटक गए और वहीं पर फंस गए थे.

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को उत्तरकाशी जिला प्रशासन, उत्तराखंड सरकार और केंद्रीय गृह विभाग के साथ मिलकर वायु सेना और नागरिक हेलीकॉप्टरों के जरिए 13 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. 

खबर मिलते ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तराखंड प्रशासन को जैसे ही ट्रैकर्स के फंसे होने की खबर मिली तो कुछ ही घंटों के भीतर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. जिसके बाद 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. जिनमें 11 को वायुसेना ने नटीण पहुंचा दिया, इनमें से 8 को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 3 ट्रैकर्स पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. वहीं मरने वाले 5 लोगों के शवों को उत्तरकाशी पहुंचा दिया गया है. बुधवार को बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा. 

कैसे मिली ट्रैकर्स के फंसे होने की जानकारी?
25 साल से माउंटेनियर के क्षेत्र में काम कर रहे विष्णु प्रसाद सेमवाल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैकर्स के फंसे होने की जानकारी 4 जून को व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पत्र के जरिए मिली. उस पत्र में किसी का भी नाम नहीं लिखा था, हालांकि मैसेज से उनको पता चला कि ट्रैकिंग के लिए गए लोग खतरे में हैं. वह फंस गए हैं. उनको मदद की जरूरत है. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटना की खबर दी. जिसके कुछ ही देर बाद रेक्स्यू टीम एक्टिव हो गई.

वैसे तो इतनी ऊंचाई पर मोबाइल काम नहीं करते, लेकिन उनको ऐसा अंदेशा है कि ट्रैकर्स में से कोई तो 11000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद कुशु कल्याणी ट्रैक तक आया होगा. यही पर किसी के मोबाइल से वह पत्र शहर तक भिजवाया गया होगा.  इसी पत्र को देखने के बाद SDRF ने वायुसेना के साथ मिलकर रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू किया. वायुसेना के हेलीकॉप्टर चेतक और चीता ने समय रहते 13 लोगों को बचा लिया. 

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली जल संकट पर 'सुप्रीम' एक्शन, हिमाचल को दिया गया ये बड़ा आदेश

Uttarakhand

Recommended For You

editorji | भारत

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

editorji | भारत

Rudraprayag Accident:  टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 12 लोगों की हुई मौत, 14 घायल 

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: Rudraprayag में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 9 लोगों की हुई मौत

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: 17 यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

editorji | भारत

फिर जानलेवा हुई Uttarakhand के जंगलों की आग, Almora में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 की मौत