Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने कहा कि जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके यह पता लगाया गया है कि रास्ते में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं है. आगे की बाधाओं का पता लगाने के लिए भी इसका उपयोग करना जारी है.
बता दें कि सिल्क्यारा टनल हादसे को 13 दिन हो गए हैं और टनल के अंदर 41 मजदूर अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है। पीएम मोदी लगातार मजदूरों के बारे में पूरी जानकारियां लेते हैं और समाधान पर चर्चा करते हैं. केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए काम कर रही हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही यह ऑपरेशन पूरा होगा और सभी मजदूर बाहर आ जाएंगे.''
Tunnel Rescue Operation: सिल्क्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का काम फिर से शुरू, ठीक की गई मशीन