Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue: मंगलवार को उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों को सुरक्षित निकाल लेने की अगली सुबह टनलिंग एक्सपर्ट आरनॉल्ड डिक्स (Arnold Dix) ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि "यहां काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है, और एक अभिभावक के तौर पर सभी बच्चों को उनके माता-पिता के घर पहुंचने में मदद करना भी सम्मान का विषय है..." बेहद लम्बे चले ऑपरेशन के दौरान बचाव क्षेत्र में जानी-पहचानी सूरत बन चुके आरनॉल्ड डिक्स ने कहा कि फंसे हुए मज़दूरों का सुरक्षित बाहर निकल आना 'चमत्कार' है.
मीडिया से बातचीत करते हुए आरनॉल्ड डिक्स ने कहा कि "याद है, मैंने कहा था, क्रिसमस से पहले ही 41 लोग घर पर होंगे, और किसी को चोट नहीं पहुंचेगी... क्रिसमस अब जल्द ही आ रहा है... हम शांतचित्त रहे, और हमें पता था, हमें क्या चाहिए... हमने शानदार टीम की तरह काम किया... भारत में दुनिया के बेहतरीन इंजीनियर हैं... इस सफल मिशन का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हुई..."
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आरनॉल्ड डिक्स की तारीफ भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने भी की. सुरंग बचाव अभियान को 'बहुत बड़ी उपलब्धि' करार देते हुए भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर आरनॉल्ड डिक्स की विशेष सराहना, जिन्होंने मौके पर अहम तकनीकी मदद मुहैया करवाई..."