Uttarkashi Tunnel: पिछले 14 दिनों से उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फ़ंसे मज़दूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. BSNL ने कम्युनिकेशन केबल बिछाना शुरू कर दिया है. बीएसएनएल कर्मचारियों के मुताबिक छोटे साइज का फोन कनेक्ट करके 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि सभी मजदूर अपने परिवारवालों से बात कर सकें. केबल को गुफा के मुहाने से होते हुए सुरंग के भीतर बिछाया जा रहा है.
इससे पहले मजदूरों के शारीरिक और मानसिक सेहत को दुरुस्त करने के लिए कई तरह के इंतजाम किये गये हैं.
BSNL कर्मचारियों ने के मुताबिक 'छोटे साइज का फोन कनेक्ट करके 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए मजदूर तक भेजा जाएगा', ताकि वह अपने परिवार वालों से बात कर सकें. कम्युनिकेशन केबल को गुफा के मुहाने से होते हुए सुरंग के भीतर बिछाया जा रहा है.आपको बता दें कि उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी चरण में है. हालांकि, शुक्रवार शाम को ड्रिलिंग के दौरान मशीन के खराब होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था. रेस्क्यू टीम अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति पर भी विचार कर रही है.