Kedarnath Dham: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अक्षय तृतीय के दिन खुल गए. मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे. इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट भी 6 महीने बाद अक्षय तृतीय के दिन खुल गये हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गयी है.
इन चार धामों पर तापमान शून्य से 3 डिग्री के बीच है. इसकी परवाह किये बगैर केदारनाथ धाम में अब तक 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम के आसपास के सारे होटल और ठहरने की दूसरी जगह हाउसफुल है. हरिद्वार और ऋषिकेश में अब तक चार धामा यात्रा के लिए 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री धाम एवं श्री गंगोत्री धाम के कपाट पूर्ण विधि-विधान के साथ दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। आप समस्त श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।"