Uniform Civil Code in Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) जल्द लागू किया जाएगा. धामी ने कहा, "UCC, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हमारा संकल्प था. देवभूमि की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया और सरकार में आने का अवसर दिया. हमने ड्राफ्ट बनाने के लिए कमेटी का गठन किया. कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है और हमें बताया है कि 2 तारीख को हमें ड्राफ्ट दे देंगे और उनके ड्राफ्ट देने के बाद हम उसका आकलन करेंगे."
सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक भारत,श्रेष्ठ भारत' के विजन और चुनाव से पूर्व उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प एवं उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने के लिए बनी कमेटी 2 फरवरी को अपना ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी और हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे.''
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अगर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ समिति द्वारा समय पर प्रस्तुत किया जाता है तो राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में इसपर चर्चा हो सकती है.
उत्तराखंड के वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री ने कहा कि विधानसभा के 5-8 फरवरी तक चलने वाले चार दिवसीय सत्र के एजेंडे में एक और प्रमुख विषय राज्य गठन के आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत 'क्षैतिज आरक्षण' देने वाला कानून पारित करना है.
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने बिहार में ली एंट्री