Uttarakhand: सुरंग में फंसे मजदूर ने मां को भेजा संदेश बोला '‘मैं ठीक हूं मां, प्लीज खाना समय पर खाना’

Updated : Nov 21, 2023 18:23
|
Editorji News Desk

उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिवारों के लिए मंगलवार का दिन राहत की सांस लेकर आया. 10 दिनों से सुरंग में फंसे मज़दूरों ने पहली बार अपने परिजनों से बात करके कुछ राहत पाई है.सिल्कयारा सुरंग ढहने के बाद बचाव दल के अधिकारियों जारी कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार सुबह 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन के जरिए फंसे हुए श्रमिकों के साथ सफलतापूर्वक बातचीत के लिए संचार सुविधा स्थापित कर ली है.
फंसे हुए मजदूरों में से एक, जयदेव ने सुरंग ढहने वाली जगह पर सुपरवाइजर से बात करते हुए बांग्ला में कहा, “कृपया रिकॉर्ड करें, मैं अपनी मां को कुछ बताऊंगा. मां, टेंशन कोरोनी आमी थीक अची. टाइम ए खेहे नेबे. बाबाकेओ टाइम ए खेये नाइट बोल्बे (मां, मेरी चिंता मत करो, मैं ठीक हूं. कृपया आप और पिताजी समय पर खाना खाना).”

ये भी पढ़ें: Covid Vaccine: भारत में क्या कोरोना वैक्सीन से हो रही युवाओं की मौतें? ICMR की स्टडी में बड़ा खुलासा

पर्यवेक्षक को सुरंग के अंदर फंसे लोगों से चिंता न करने और उन्हें जल्द ही बाहर निकालने के लिए कहते हुए सुना गया. पर्यवेक्षक ने मजदूर से पूछा कि क्या वह अपने माता-पिता को कुछ कहना चाहते हैं क्योंकि आवाज़ रिकॉर्डिंग उसके माता-पिता को घर भेजी जाएगी. 12 नवंबर को सिल्क्यारा से बारकोट तक एक सुरंग के निर्माण के दौरान इसके 60 मीटर के हिस्से में मलबा गिरने के कारण 41 मजदूर फंस गए थे. ऐसा माना जाता है कि मजदूर 2 किमी बनी सुरंग के हिस्से में फंसे हुए हैं, जो कंक्रीट के काम से पूरा हो चुकी है, जो श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रही है. सुरंग के इस हिस्से में बिजली और पानी की सुविधा है.

Uttarakhand

Recommended For You

editorji | भारत

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

editorji | भारत

Rudraprayag Accident:  टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 12 लोगों की हुई मौत, 14 घायल 

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: Rudraprayag में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 9 लोगों की हुई मौत

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: 17 यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

editorji | भारत

फिर जानलेवा हुई Uttarakhand के जंगलों की आग, Almora में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 की मौत