Uttarakhand: अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी है. इसको लेकर सीएम धामी ने हालात की समीक्षा की है. उन्होने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है. इस बीच DM नैनीताल ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये है.
मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है. इस बीच सीएम धामी ने भी पुलिस प्रशान को असमाजिक तत्वों से शख्ती ने निपटने के निर्देश दिए है. हिंसा ग्रस्त इलाकों में हालात को देखते हुए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाने की बात कही जा रही है.
आपको बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ है. इस हमले में एसडीएम समेत कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर पथराव किया गया और जेसीबी मशीन तोड़ दी गई है. इसकी वजह से पुलिस ने करीब 15 मिनट तक काम रोक दिया. छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे और शाम को उपद्रवियों ने बनभूलपूरा थाना फूंक डाला. घटना को देखते हुए 2 कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ तीन बस रिजर्व पुलिस भी थी.
Uttarakhand: हल्द्वानी में जबरदस्त बवाल, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर जानलेवा हमला