उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम मंदिर के पास मंगलवार को जंगल में आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते आग तेजी से फैल रही है. चीड़ के जंगल होने के कारण आग बेकाबू हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आग आबादी की ओर बढ़ रही है. उधर, जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं. टीमें आग बुझाने में जुट गई हैं.
इससे पहले मंगलवार सुबह नई टिहरी के समीप बुडोगी गांव के जंगल में भी आग लगी थी. आग की वजह से काफी पेड़ जलकर खा हो चुके हैं. जंगल में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जंगल से धुआं उठता दिख रहा है.
बीच में कुछ समय आग की घटनाओं के मामले कम होने से शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, लेकिन फिर घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: SDRF को मिल रही बधाई! 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे का किया सफल रेस्क्यू: Video