Uttarakhand: डेरा प्रमुख की हत्या में पूर्व IAS अधिकारी भी शामिल, अब तक पांच पर FIR

Updated : Mar 30, 2024 10:32
|
Editorji News Desk

Uttarakhand: उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में पूर्व आईएएस डॉ. हरबंस सिंह चुघ का नाम सामने आया है. चुघ के साथ तराई सिख महासभा के अध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू और रामपुर के नवाबगंज में डेरा संचालक बाबा अनूप सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. पंजाब के दो लोग मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने बाइक पर बैठकर वारदात को अंजाम दिया था. अब तक 5 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष वर्तमान समय में चुघ ही हैं.हत्याकांड का जल्द होगा खुलासापुलिस ने मुख्य आरोपियों के अलावा इन अन्य तीन की भूमिका को बाबा तरसेम की हत्या में संदिग्ध बताया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आगे जांच की जा रही है. हत्याकांड का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

हमलावरों ने गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को आरोपियों के कमरे से एक आईडी कार्ड मिला था, जो तरनतारन पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह का था. उसी आधार पर पुलिस यूपी और पंजाब में लगातार छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्याकांड में जो दो मुख्य आरोपी हैं, उनके नाम हैं- पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह और यूपी निवासी अमरजीत सिंह.

संपत्ति से जुड़ा है मामला

पुलिस के मुताबिक, बाबा तरसेम सिंह की हत्या में जमीन से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. गुरुद्वारा के सदस्य जसवीर सिंह की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत के अनुसार, बाबा तरसेम सिंह डेरा की संपत्ति जब्त करने की कोशिशों में बाधा डाल रहे थे. उन्होंने ही पूर्व आईएएस अधिकारी और अन्य दो पर हत्या का शक जताया है.

इसे भी पढ़ें- Nanakmatta Gurudwara: उत्तराखंड के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के डेरा कारसेवा प्रमुख की गोली मारकर हत्या
 

Uttarakhand

Recommended For You

editorji | भारत

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

editorji | भारत

Rudraprayag Accident:  टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 12 लोगों की हुई मौत, 14 घायल 

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: Rudraprayag में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 9 लोगों की हुई मौत

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: 17 यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

editorji | भारत

फिर जानलेवा हुई Uttarakhand के जंगलों की आग, Almora में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 की मौत