Uttarakhand Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा में गुरुवार को बुलडोजर कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिलाधिकारी के आदेश पर बनभूलपुरा में कर्फ्यू (Curfew) लागू कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह इलाके में हालात सामान्य हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें इलाके में तैनात हैं.
बता दें कि हिंसा प्रभावित इलाके में भीड़ ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है. प्रशासन द्वारा मलबे को साफ किया जा रहा है. हल्द्वानी में हालातों को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
पुलिस के मुताबिक हालात अभी भी तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं. हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित इलाके के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों और कॉलेजों को आज बंद किया गया है.
Uttarakhand Haldwani violence: हल्द्वानी में डीएम ने दिया उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश