Uttarakhand Haldwani violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) के हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. डीएम, नैनीताल वन्दना सिंह ने ये जानकारी दी है. हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए.
बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को बुलडोजर कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. शुक्रवार सुबह इलाके में हालात सामान्य हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें इलाके में तैनात हैं.