Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव से पहले इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक रंजना देसाई के नेतृत्व में बनी समिति अगले एक या दो दिन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को रिपोर्ट सौंप सकती है. इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक उत्तराखंड सरकार दिवाली के तुरंत बाद विशेष विधानसभा सत्र के दौरान समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा करेगी और इसे पारित करेगी.
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विधेयक में लैंगिक समानता और पैतृक संपत्तियों में बेटियों के लिए समान अधिकारों पर जोर दिया गया है, लेकिन महिलाओं की विवाह योग्य आयु को बढ़ाकर 21 करने का सुझाव नहीं दिया गया है. अखबार ने बताया कि प्रस्तावित विधेयक में न तो विवाह के लिए किसी धार्मिक रीति-रिवाज और न ही अन्य रीति-रिवाजों पर ध्यान दिया गया है. इसमें लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य किया जा सकता है.
आपको बता दें कि सीएम धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में यूसीसी लागू करने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन किया था. समिति ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों से उनके सुझाव मांगे थे.