Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों से अभी बात हुई है. धामी ने दावा किया कि उनके हौसले मजबूत हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि टनल के अंदर फंसे लोगों ने कहा है कि जितने भी दिन लगें, आप हमें सुरक्षित तरीके से बाहर निकालें.
बता दें कि टनल में फंसे 41 मजदूरों के बाहर निकलने का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन ड्रिंलिंग में लगातार आ रही बाधाओं की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो पा रहा है. बचाव अभियान में आ रही मुश्किलों से सभी की सांसें अटकी हुई हैं.
Uttarkashi Tunnel Collapse: अब कैसे बाहर आएंगे मजदूर? पूरी तरह फेल हुई ऑगर मशीन, टूट गए ब्लेड