Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे मजदूरों की उम्मीद को एक बार फिर से झटका लगा है. सुरंगे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चला रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) को रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा टनल में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं, जानें- कब बाहर आएंगे मजदूर?
एबीपी न्यूज के मुताबिक - अब मैनुअली ही मलबा हटाने का काम किया जायेगा. मशीन से ड्रिलिंग का काम रोकने का फैसला मशीन के सामने लोहे जैसी कोई चीज दुबारा आने के बाद लिया गया है. फिलहाल शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पायेगा. ऑगर मशीन को भी हटाने का काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीते 12 नवंबर की सुबह से चारधाम रोड परियोजना के काम में लगे 41 मजदूर मलबा आने के कारण सुरंग में फंसे हैं.