Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी का सिल्क्यारा टनल के धंसने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि मशीन के ऊपर से तेज रफ्तार से मलबा गिर रहा है. इस दौरान वीडियो में भागो भागो की आवाज भी आ रही है. दरअसल मलबा गिरने की वजह से टनल का मुहाना पूरी तरह बंद हो गया
ये टनल दिवाली के दिन धंस गया था जिसके 17 दिन बाद इसमें फंसे 41 मजदूरों को बचाया गया. बाहर आए श्रमिकों ने अपनी आप-बीती सुनाई. इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि कैसे यह घटना घटी? और उसके बाद किस तरह उन तक मदद पहुंचाई गई.
Uttarkashi Rescue Operation: टनल से सुरक्षित बाहर आए श्रमिक ने सुनाई आप-बीती...जानें- क्या बोले?