Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों तक एक कैमरा भेजा गया और उनके सकुशल होने का पहला वीडियो जारी किया गया है. एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा की मदद से मजदूरों को एक-दूसरे से बात करते हुए देखा गया. इसके बाद बाहर इंतजार कर रहे परिजनों से भी उनकी बात कराई गई. नौ दिन बाद ये फंसे हुए श्रमिकों के परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है.
बता दें कि चार इंच की पाइपलाइन के जरिए श्रमिकों तक भोजन, पानी, दवाइयां और आक्सीजन भेजी जा रही है. अब पाइप लाइन में एक वॉकी-टॉकी और दो चार्जर भी भेजे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली.
उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "टनल में मेरा बड़ा भाई फंसा हुआ है. उसका नाम विश्वजीत कुमार है. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं. मेरा एक और परिजन सुबोध कुमार भी अंदर है. वहां सभी लोग ठीक हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वे खुश हैं कि दूसरी पाइप मिल गई जिससे खाना जाएगा. अभी तक केवल ड्राई फ्रूट्स जा पा रहा था. हमें बहुत राहत महसूस हो रही है."
Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तैयार हो रहा है मजदूरों का नाशता