Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूर मंगलवार को बाहर आ जाएंगे. 17 दिनों के इस रेस्क्यू अभियान में विज्ञान के साथ भगवान का भी सहारा लिया जा रहा है. टनल में फंसे मजदूरों तक पहुंचने से पहले विदेश से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने बाबा बौखनाग की पूजा अर्चना की है. करीब एक सप्ताह पहले ही टनल के बाहर मंदिर को बनाया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड की सिल्क्यारा टनल में बचाव कर्मियों ने मंगलवार को मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया. करीब दो हफ्ते से इसमें फंसे मजदूर किसी भी क्षण बाहर निकल सकते हैं. टनल का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे.
Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा सुरंग से बस कुछ देर में निकलनेवाले हैं मजदूर, परिजन तैयार