Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से फंसे 41 लोगों में से प्रत्येक को निकालने में 3-5 मिनट का समय लगेगा. पूरी निकासी में 3-4 घंटे लगने की उम्मीद है. एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने इसकी जानकारी दी है. हसनैन ने बताया कि NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है. 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी. SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी. साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे.
हसनैन ने कहा, "अब 58 मीटर तक ड्रिलिंग हो गई है. रातभर काम किया गया है, हमारी टीम बहुत ही मुश्किल काम कर रही है. 58 मीटर तक जाना ये अभूतपूर्व उपलब्धि है. अभी 2 मीटर और जाना है तब हम कह सकते हैं कि हम आर पार हो गए हैं. सभी सुरक्षा एहतियात बरते गए हैं."
Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में सिर्फ 2 मीटर की खुदाई बाकी, NDMA ने बताया कब बाहर आएंगे मजदूर?