Uttarkashi Tunnel: 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, बांटी गई मिठाइयां, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताई खुशी

Updated : Nov 28, 2023 22:37
|
Editorji News Desk

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में 17 दिन से फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार शाम बाहर निकाल लिया गया. इसे लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश श्रमिकों के धैर्य को नमन करता है. यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को सलाम किया है. बता दें कि मजदूरों के बाहर आने के बाद स्थानीय लोगों ने टनल के बाहर मिठाइयां बांटी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है. बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण 17 दिनों से अधिक तक मजदूरों को पीड़ा सहनी पड़ी, यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है. मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है.''

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि ''उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.''

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली के दिन सुबह साढ़े पांच बजे निर्माणाधीन सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 41 श्रमिक फंस गए थे.

Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल से निकले सभी मजदूरों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, CM धामी का ऐलान

Uttarkashi tunnel collapse

Recommended For You

editorji | भारत

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

editorji | भारत

Rudraprayag Accident:  टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 12 लोगों की हुई मौत, 14 घायल 

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: Rudraprayag में बड़ा हादसा, टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 9 लोगों की हुई मौत

editorji | भारत

Uttarakhand Accident: 17 यात्रियों से भरी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

editorji | भारत

फिर जानलेवा हुई Uttarakhand के जंगलों की आग, Almora में वन विभाग के 2 अफसरों समेत 4 की मौत