उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि, शुक्रवार शाम को ड्रिलिंग के दौरान मशीन के खराब होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था. रेस्क्यू टीम अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एक नई रणनीति पर भी विचार कर रही है.
इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ,अर्नोल्ड डिक्स का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन प्रत्येक विकल्प के साथ, हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि हम यह कैसे सुनिश्चित करें कि 41 आदमी सुरक्षित घर आ जाएं और हमें कोई नुकसान न हो...अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि 'मुझे विश्वास है कि 41 लोग क्रिसमस तक घर आ रहे हैं...मैंने हमेशा वादा किया है कि श्रमिक क्रिसमस तक घर आ जाएंगे'
आपको बता दें कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जद्दोजहद लगातार जारी है. आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 14वां दिन है. रेस्क्यू में आ रही मुश्किलों के चलते मजदूरों के परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. 46 मीटर से ज्यादा की ड्रिलिंग हो चुकी है. अभी 10 मीटर से अधिक की खुदाई बाकी है.