Haldwani Fire: उत्तराखंड के हल्द्वानी में आग ने जमकर तांडव मचाया. यहां अंबिका विहार कॉलोनी में एक कपड़ा गोदाम में आग लगी. देखते ही देखते पूरा कपड़ा गोदाम जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. वहीं, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. किसी तरह आग पर काबू पाया.
फायर फायटिंग ऑफिसर ने दी ये जानकारी
नैनीताल के फायर फायटिंग ऑफिसर गौरव किरार ने कहा, 'हमें दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली. 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची...आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग का काम जारी है. आग लगने के कारण की जांच की जाएगी.
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग की वजह- रिपोर्ट्स
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी हैं. जिनका रेडीमेड कपड़े का काम है. उन्होंने घर पर गोदाम भी बना रखा था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई है. जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. उधर, आग लगने की सूचना मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर टीम ने तीन मंजिला भवन में लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया.
कोई जनहानि नहीं हुई
गनीमत रही कि किसी भी तरह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. फिलहाल, आग को बुझा लिया गया है. अब फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की तकनीकी रिपोर्ट देगी. वहीं, आग से लाखों का नुकसान होने पर व्यापारी के माथे पर बल पड़ गया है.
ये भी पढ़ें: Lok sabha election: सत्ता में आई कांग्रेस तो लागू हो जाएगा शरिया कानून- योगी