गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी भी अपने वादों के साथ जनता के बीच उतर गई है. इस दौरान पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने गोवा के युवाओं से राज्य में सरकारी नौकरी में हो रही धांधली को रोकने का वादा किया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा नौकरी न मिलने तक युवाओं को 3 हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
इसके साथ ही CM केजरीवाल ने गोवा के लोगों से सत्ता में आने पर बिजली की 300 यूनिट फ्री देने की घोषणा की है. पुराने बिल माफ किए जाएंगे और किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी.
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गोवा से पहले उत्तराखंड का दौरा किया था, वहां भी केजरीवाल ने इसी तरह की घोषणाएं की थीं. उत्तराखंड में भी अगले साल चुनाव होने हैं.