Gadkari on UP Roads: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है. अब केंद्रीय सड़क मंत्री ने दावा किया है कि अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका के जैसी बन जाएंगी. सोमवार को जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गडकरी ने 1123 करोड़ रुपये की लागत वाली 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए ये दावा किया.
जौनपुर के मछलीशहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि, 'ये मेरा वचन है और ये पत्थर की लकीर है. आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें यूरोपियन स्टैंडर्ड की नहीं बल्कि अमेरिका के बराबर बनेंगी.'
गडकरी ने कहा कि तीन महीने बाद टोयोटा, सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू सब गाड़ियां फ्लेक्स इंजन बनाएंगी. फ्लेक्स इंजन का मतलब 100 प्रतिशत पेट्रोल डालो या 100 प्रतिशत इथेनॉल डालो गाड़ियां चलेंगी. अब पेट्रोल से नहीं उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा तैयार बायो इथेनॉल से हमारी गाड़ियां चलेंगी, आटो रिक्शा चलेगा। अब किसान अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता बनेगा।
इस दौरान गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी खूब तारीफ की और कहा कि, अगर रामराज्य की परिकल्पना की जाए, तो आज यूपी में उसका सपना साकार होता दिख रहा है.