UP Election & Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के सियासी समर में अबकी बार अयोध्या कितना बड़ा मुद्दा है? मंदिर से भाजपा को कितना फायदा हो सकता है? इन सवालों को लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज के साथ यूपी का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया. आइए जानते हैं 2 हजार लोगों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक अयोध्या और मंदिर मुद्दे पर यूपी की जनता क्या कह रही है.
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि, क्या राम मंदिर निर्माण का बीजेपी को फायदा मिलेगा?
59 फीसदी लोगों ने कहा कि मंदिर निर्माण का भाजपा को फायदा मिलेगा जबकि 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे फायदा नहीं मिलेगा. बता दें कि 6 दिसंबर के ही दिन 29 साल पहले 1992 में अयोध्या कांड हुआ था.
एक और सर्वे में जब लोगों से ये पूछा गया कि, यूपी के आने वाले चुनाव में धर्म का मुद्दा हावी रहेगा या कर्म का ?
तो 37 फीसदी लोगों ने कहा कि धर्म का मुद्दा यूपी चुनाव में हावी रहेगा जबकि 63 फीसद लोगों ने कहा कि काम का मुद्दा इ बार हावी रहेगा.
ये भी पढ़ें | अखिलेश पर CM योगी का तंज- अब वैक्सीन लगा ही लेनी चाहिए, नया वेरिएंट आ गया