हरिद्वार (Haridwar) में तीन दिनों तक चले धर्म संसद (Dharm Sansad) में जमकर विवादित बोले गए हैं...जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये धर्म संसद 19 दिसंबर को समाप्त हो गया लेकिन अब तक ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों पर उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने कोई एक्शन नहीं लिया.
इस आयोजन में विवादित महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (yeti narasimhananda) भी शामिल थे और उन्होंने भी भावनाओं को भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आप भी सुनिए उसकी एक बानगी
ये भी पढ़ें: Omicron Alert: देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 254 हुए, उत्तराखंड और हरियाणा में भी एंट्री
इस धर्म संसद का आयोजन हरिद्वार के भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में हुआ था. इस दौरान एक धर्म विशेष के खिलाफ सरेआम जमकर जहर उगले गए. धर्म संसद में सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने और अपने बच्चों को धर्म की रक्षा करने लायक बनाने का संकल्प दिलाया गया. इस आयोजन में हाल ही में हिंदू बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जो पहले वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) थे वे भी शामिल हुए और मुसलमानों को हिंदुओं के लिए खतरा बताया.