Twitter New CEO Parag Agarwal: भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बनाए गए हैं. इसी के साथ 37 साल के पराग अब दुनिया की टॉप 500 कंपनियों के सबसे युवा सीईओ बन गए हैं. दुनियाभर में भारतीय CEO's की चर्चा है.
भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में अपनी अलग पहचान बनाई है. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों की कमान आज भारतीय मूल के लोगों के हाथों में है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में...
पराग अग्रवाल, CEO, ट्विटर
मुंबई में जन्मे पराग ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की और फिर अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी. पराग ने 2011 में ट्विटर जॉइन किया और 2017 से वो कंपनी के CTO थे. 29 नंवबर 2021 को ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के पद छोड़ने के बाद पराग अग्रवाल को twitter का नया CEO नियुक्त किया गया.
सुंदर पिचाई, CEO, गूगल
तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई साल 2015 में गूगल के सीईओ बने. 44 साल के सुंदर ने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की है. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमएस और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया है. साल 2019 में उन्हें गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet का भी CEO नियुक्त किया गया.
सत्य नडेला, CEO, माइक्रोसॉफ्ट
हैदराबाद में जन्मे सत्य नडेला फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने. इससे पहले उन्होंने 22 साल इस कंपनी को दिया था. उन्होंने हैदराबाद के महिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की है, फिर यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी से एमएस और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है.
अरविंद कृष्णा, सीईओ, IBM
आंध्र प्रदेश में जन्मे अरविंद कृष्ण जानी-मानी कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी IBM के चेयरमैन और सीईओ हैं. वो साल 2020 में IBM के सीईओ बने थे. अरविंद ने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.
शांतनू नारायण, CEO, Adobe
हैदराबाद में जन्मे शांतनू नारायण 1988 में Adobe से जुड़े. साल 2007 में वो कंपनी के सीईओ बने. उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की है.
दिनेश पालीवाल, सीईओ, हरमन इंटरनेशनल
आगरा में जन्मे और आईआईटी रुड़की में पढ़े दिनेश पालीवाल हरमन इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ हैं. ये एक प्रीमियम ऑडियो गियर ब्रांड है जो JBL, बेकर और DBX समेत कई अन्य मशहूर ब्रांड का मालिक है.
फ्रांसिस्को डिसूजा, सीईओ, कॉग्निजेंट
कॉग्निजेंट के सीईओ और कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य. 1994 में संस्थापक के रूप में कॉग्निजेंट में शामिल हुए और वर्ष 2007 में इसके सीईओ बने.
जॉर्ज कुरियन, सीईओ, नेटएप
केरल के कोट्टायम में जन्मे कुरियन ने IIT मद्रास, प्रिंसटन विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड से पढ़ाई की है. साल 2015 में स्टोरेज और डेटा प्रबंधन कंपनी नेटएप ने उन्हें सीईओ और अध्यक्ष बनाया.
ये भी पढ़ें| Omicron से देश को कितना खतरा और वैक्सीनेशन के मामले में कहां खड़ा है भारत? देखें यहां