ट्विटर के नए CEO के रूप में जैक डोर्सी की जगह लेने वाले भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) सुर्खियों में हैं. बता दें कि जैक डोर्सी ने सोमवार शाम ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पराग अग्रवाल को ट्विटर (Twitter) ने अपना नया CEO नियुक्त किया है. ट्विटर के सीईओ के रूप में नियुक्ति के साथ ही पराग अग्रवाल उस भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली सीईओ के समूह में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल है.
उनके CEO बनाए जाने को Tesla के CEO Elon Musk ने भी सराहा है. Musk ने अपने ट्वीट में लिखा भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है. आईए जानते हैं कौन हैं पराग अग्रवाल? कैसे रहा ट्विटर के CEO बनने तक का उनका सफर.
आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं पराग अग्रवाल
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की है कंप्यूटर साइंस में पीएचडी
एक विज्ञापन इंजीनियर के रूप में अक्टूबर 2011 मेंज्वाइन किया था ट्विटर
2017 में ट्विटर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हुए थे नियुक्त
AT&T, Yahoo और Microsoft कर चुके हैं रिसर्च इंटर्नशिप
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एड नेटवर्क में हैं एक्सपर्ट