राष्ट्रगान का अपमान: Mamata-Modi में से कौन कसूरवार ? जानिए क्या हैं नियम

Updated : Dec 02, 2021 22:01
|
Editorji News Desk

इन दिनों राष्ट्रगान को लेकर देश में सियासत जारी है. राष्ट्रवाद का पहरुआ होने का दावा करने वाली BJP ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है तो TMC समेत तमाम विपक्षी दल PM का वो पुराना वीडियो निकाल ले आए हैं जिसमें कथित तौर पर वे भी राष्ट्रगान की शान में गुस्ताखी करते नजर आ रहे हैं.

सबसे पहले बात करते हैं ममता बनर्जी की. दरअसल मुंबई दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान गाया. विवाद यहीं से शुरु हुआ.

BJP का आरोप है कि ममता ने पहले तो बैठकर ही राष्ट्रगान गाना शुरू किया, इसके कुछ सेकंड बाद कुर्सी से उठकर इसे गाया. इसके बाद दीदी इतनी हड़बड़ी में दिखीं कि गाना पूरा किए बिना जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोल कर बैठ गईं

अब बात करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के उन पुरानी तस्वीरों की जिसे ममता बनर्जी के समर्थक और मोदी के विरोधी निकाल लाए हैं. ये वाक्या तब का है जब PM रूस के दौरे पर गए थे.

बात साल 2015 की है. मॉस्को में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जब राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजाया जा रहा था तो PM मोदी रुके नहीं और चल पड़े. मौके की नजाकत को भांपते हुए एक रूसी अधिकारी ने उन्हें रोका.

अब दोनों नेताओँ से राष्ट्रगान का अपमान जानबूझ कर हुआ या अनजाने में इसका फैसला आप करिए. चलते-चलते हम ये भी जान लेते हैं कि राष्ट्रगान के नियम क्या है?

राष्ट्रगान के ये हैं नियम

  • 27 दिसंबर सन 1911 को पहली बार इसे कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया
  • आजादी के बाद 14 अगस्त 1947 की रात संसद में इसे पहली बार गाया गया
  • राष्ट्रगान को गाने-बजाने में 52 सेकेंड का समय लगना चाहिए
  • पहली और अंतिम पंक्ति को गाने में 20 सेकेंड का समय लगना चाहिए
  • राष्ट्रगान को पूरा गाया जाना चाहिए, उसे अधूरा छोड़ना अपमान होगा
  • राष्ट्र गान गाते समय इसका उच्चारण बिलकुल सही होना चाहिए
  • राष्ट्रीय गान गाते समय सावधान की मुद्रा में रहना चाहिए
  • असमर्थ हैं तो बैठ कर ही सावधान की मुद्रा में रह सकते हैं
  • राष्ट्रगान का अपमान करने पर तीन साल तक की कैद
  • राष्ट्रगान गाने से रोकने या बाधा पहुंचाने पर भी तीन साल तक की कैद

 ये भी पढ़ें: Omicron in World: करीब 30 देशों में फैला ओमिक्रॉन, जानलेवा डेल्टा के मुकाबले इसमें तीन गुना म्यूटेशन

National Anthemmamta banarjeeNarendra Modi

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

editorji | एडिटरजी स्पेशल

SPECIAL STORY: अरबों की कंपनी के मालिक अब जेल में काट रहे दिन, कहानी सुभिक्षा के फाउंडर R Subramanian की

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Mumps: बच्चों पर मंडरा रहा 'काल' , क्या है Mumps और इसके लक्षण ? जानें बचने का तरीका

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: घरेलू सामानों की सस्ते में होगी रिपेयरिंग, जानें क्या है Right to Repair Act?

editorji | ख़बर को समझें

Baat Aapke Kaam Ki: 16 मार्च से Paytm-Wallet में डिपॉजिट बंद; यूजर जानें क्या चलेगा क्या नहीं?