इन दिनों राष्ट्रगान को लेकर देश में सियासत जारी है. राष्ट्रवाद का पहरुआ होने का दावा करने वाली BJP ने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है तो TMC समेत तमाम विपक्षी दल PM का वो पुराना वीडियो निकाल ले आए हैं जिसमें कथित तौर पर वे भी राष्ट्रगान की शान में गुस्ताखी करते नजर आ रहे हैं.
सबसे पहले बात करते हैं ममता बनर्जी की. दरअसल मुंबई दौरे पर गईं ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान गाया. विवाद यहीं से शुरु हुआ.
BJP का आरोप है कि ममता ने पहले तो बैठकर ही राष्ट्रगान गाना शुरू किया, इसके कुछ सेकंड बाद कुर्सी से उठकर इसे गाया. इसके बाद दीदी इतनी हड़बड़ी में दिखीं कि गाना पूरा किए बिना जय महाराष्ट्र, जय बिहार और जय भारत बोल कर बैठ गईं
अब बात करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के उन पुरानी तस्वीरों की जिसे ममता बनर्जी के समर्थक और मोदी के विरोधी निकाल लाए हैं. ये वाक्या तब का है जब PM रूस के दौरे पर गए थे.
बात साल 2015 की है. मॉस्को में गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जब राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजाया जा रहा था तो PM मोदी रुके नहीं और चल पड़े. मौके की नजाकत को भांपते हुए एक रूसी अधिकारी ने उन्हें रोका.
अब दोनों नेताओँ से राष्ट्रगान का अपमान जानबूझ कर हुआ या अनजाने में इसका फैसला आप करिए. चलते-चलते हम ये भी जान लेते हैं कि राष्ट्रगान के नियम क्या है?