समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे के उद्घाटन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि यह कैसी सरकार हैं, जो एक तरफ तो हवाई अडडे बेच रही है तो दूसरी तरफ नया बना रही हैं. उन्होंने कहा कि इनकी बातों पर कौन भरोसा करेगा?
ये भी पढ़ें| PM मोदी ने जेवर में Noida International Airport का किया शिलान्यास, चुनाव से पहले विकास की उड़ान
अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने कहा था कि हवाई चप्पल से चलने वाला हवाई जहाज से चलेगा. ऐसे कितने गरीब हैं जिन्होंने हवाई जहाज से यात्रा की है? देश में जितने भी हवाई अड्डे हैं सब घाटे में हैं. दिल्ली का हवाई अड्डा कई हजार करोड़ रूपये के घाटे में हैं. एयर इंडिया घाटे में है. निजी एयरलाइन भी घाटे में हैं. यह नया हवाई अड्डा इस लिये बन रहा है कि जब यह बनकर तैयार हो जायेगा BJP उसको भी बेच देगी.