प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की नींव रखी. वहां मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने भी जनता को संबोधित किया. CM योगी ने कहा कि 2014 के बाद भारत के नागरिकों ने बदलते हुए भारत को देखा है. केवल सामान्य दिनों में ही नहीं, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी कैसे अपने एक-एक नागरिक की रक्षा करनी है, कैसे उसके जीवन और जीविका की रक्षा करते हुए सुरक्षा कवच देना है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जेवर में Noida International Airport का किया शिलान्यास, चुनाव से पहले विकास की उड़ान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ये महत्वपूर्ण क्षण है. कभी यहां के किसानों ने यहां के गन्ने की मिठास को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन कुछ लोगों ने यहां दंगों की श्रृंखला खड़ी थी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी में दंगे कराए गए. उन्होंने कहा कि जिन्ना के अनुयायी गन्ने की मिठास को कड़वा किया. CM योगी ने कहा कि उन 7 हजार किसानों को धन्यवाद करूंगा जिन्होंने बिना किसी विवाद के अपनी जमीन खुद आकर दी.