सोमवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने गोरखपुर में वंशवाद की राजनीति पर जमकर हमला बोला. नड्डा ने समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें प्रजातंत्र पर विश्वास है, लेकिन विपक्षी पार्टियां प्रजातंत्र पर नहीं सिर्फ परिवार पर विश्वास करती हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ BJP में ही एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी को चलाता है, हमारे लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है लेकिन उनके लिए वंशवाद के आगे कुछ नहीं.
नड्डा ने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को लेकर चलती है. दूसरी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद को लेकर चलती हैं. हम लोग 'सबका साथ' इस बात को लेकर चलते हैं और वो लोग सिर्फ 'वोटबैंक' के लिए राजनीति करते हैं.
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, क्या कारण है, जब चुनाव आते हैं तो भाजपा गांधी से लेकर सरदार पटेल को याद करती है और विपक्षी पार्टियों को पाकिस्तान और जिन्ना याद आने लगते हैं. नड्डा ने आगे कहा कि हमें प्रजातंत्र पर विश्वास है, लेकिन विपक्षी पार्टियां परिवार पर विश्वास करती हैं.
ये भी पढ़ें| Tripura Violence: त्रिपुरा हिंसा पर गृह मंत्री से मिले TMC सांसद, अमित शाह ने दिया आश्वासन