Lakhimpur Violence: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि ये बात अब साफ हो गई है कि लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री हैं और उनके बेटे और बीजेपी के और समर्थकों ने इतना बड़ा कांड किया है. जांच के बाद पूरी सच्चाई सामने हैं. अब बीजेपी के गृह राज्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और जो दोषी लोग हैं उन्हें सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी जो बुल्डोजर हर जगह चलाती थी वो अब लखीमपुर जाएगा कि नहीं जाएगा?
ये भी पढें: दुनिया के सबसे प्रशंसनीय शख्स में PM Modi 8वें नंबर पर, तो महिलाओं में प्रियंका चोपड़ा का नाम सबस ऊपर
उधर, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि किसानों की हत्या की गई है और कहा जा रहा है कि मंत्री इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मंत्री को जानते हैं मगर पीएम इसके बार में कुछ नहीं कह रहे हैं. हमने कहा था कि ये कानून सरकार को वापस लेना पड़ेगा और अंत में हुआ. वैसी मैं कह रहा हूं कि अंत में ये जो मंत्री है इन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. और हम इसको छोड़ेंगे नहीं, चाहे दस साल लग जाए, पंद्रह साल लगए जाए, जब तक ये जेल नहीं जाएगा हम इसको छोड़ेंगे नहीं.