Priyanka Gandhi in UP: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) में उन किसानों के परिवार से मुलाकात की जिन्होंने खुदकुशी कर ली थी. आपको बता दें कि यहां कई किसानों ने खाद की किल्लत (Shortage Of Fertilisers) और अधिक कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली थी.
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) पर जमकर हमला बोला और वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो किसानों का कर्ज माफ करेगी.
प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से फेल है. वो किसानों की न तो बात सुनती है और न उनका दुख दर्द समझती है. बुंदेलखंड में किसानों की हालत खराब है, खाद के लिए लंबी लंबी लाइनें लगी हैं. खाद की बोरियों से चोरी हो रही है, प्रदेश में अधिकारी और नेता मिलकर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. किसान 1200 रुपये की खाद को 2000 रुपए में खरीदने को मजबूर है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान कर्ज में डूबता जा रहा है और सरकार किसानों की समस्याओं पर सुनवाई नहीं कर रही. उन्होंने किसानों से वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.