Mamata Banerjee in Goa: TMC चीफ और पश्चिम बंगाल (West Bangal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई को अब गोवा में भी लड़ रही हैं. यहां उन्होंने पीएम मोदी के काशी प्रोग्राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी वाले गंगा में डुबकी लगाने लगते हैं और हिंदू-मुसलमान करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही फिर शवों को गंगा में फेंक दिया जाता है और ये लोग गंगा को भूल जाते हैं.
ये भी पढें: शिवसेना ने राहुल गांधी के 'हिंदू-हिंदुत्व' बयान की खूब करी तारीफ, कहा- कांग्रेस को नई राह दिखाने की कोशिश
लगातार धार्मिक एकजुटता पर जोर दे रहीं ममता ने गोवा में अपनी पार्टी TMC को एक नए अंदाज में पेश किया. ममता ने कहा कि - TMC का मतलब है टेंपल (Temple), मॉस्क (Mosque) और चर्च (Church). यानी हमारा दल सभी धर्मों में विश्वास करने वाला दल है जो मंदिर, मस्जिद और चर्च में भेदभाव नहीं करता.