Mayawati on UP Election: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी पार्टियां अलग अलग जाति और वर्ग को साधने की रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी कड़ी में BSP ने ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए सतीश मिश्र (Satish Mishra) को जिम्मेदारी सौंपी है.
मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बताया कि चुनाव में सुरक्षित सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए सतीश मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इस पर विस्तार से रणनीति तय की जाएगी कि कैसे ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण वोटरों को जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 86 सुरक्षित सीटों को जीतने के लिए योजना तैयार की जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी 2007 के चुनाव की तरह 2022 में भी परिणाम देगी, हमारे कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. उन्होंने कहा कि हमने 2007 से 2012 के दौरान सत्ता में रहते हुए जो विकास के कार्य किए उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे.
वहीं घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कोई भी घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी, क्योंकि बीएसपी कहने में नहीं काम करके दिखाने में विश्वास रखती है.