अखिलेश यादव (अखिलेश यादव) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत में गरम सभी मुद्दों पर जवाब दिया. उन्होंने पहले अपने पुराने बायन का बचाव किया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को आखिरी समय में काशी जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि उनका मतलब सरकार के आखिरी समय से था. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष ने कहा कि ऐतिहासिक जन समर्थन बता रहा है कि UP में BJP की होगी 'ऐतिहासिक' हार होगी. उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब गरीबों को जरूरत थी दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तर की उस समय BJP ने उन्हें अनाथ छोड़ दिया था.
ये भी पढें: PM Modi in Kashi: काशी में पीएम मोदी बोले- यहां की बदहाली लोगों को निराश करती थी
आगे उन्होंने कहा कि जब जरूरत थी दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तर की उस समय BJP ने अनाथ छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने लाल रंग का भी मतलब बताया. अखिलेश बोले, लाल रंग इमोशन, क्रांति और शादी के जोड़े का है, लाल सिंदूर का रंग है.