UP Election: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट (Jewar airport) का 25 नवंबर को शिलान्यास होने वाला है. इससे पहले 23 नवंबर को CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रस्तावित एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. खबर है कि जनसभा स्थल में काले कपड़े, काली टोपी यहां तक की काला मास्क लगाए लोगों को भी नहीं जाने दिया जाएगा. ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में CRPC के तहत धारा 144 लागू है. इस इलाके में बिना अनुमति किसी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के कंधे पर PM Modi का हाथ, यूपी चुनाव से पहले इन तस्वीरों के कई मायने
बता दें 25 नवंबर को सुबह से ही कार्यक्रम स्थल से करीब 10 किमी की इलाके में सुरक्षा कड़ी रहेगी. जिलेभर में जांच तेज कर दी गई है, पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है. आसपास के गांवों पर पुलिस, खुफिया एजेंसियां निगाह गड़ाए हैं.