केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने ऐलान किया है कि जल्द ही देश में ग्रीन हाइड्रोजन (green hydrogen) से चलने वाली गाड़ियां दौड़ेंगी. वे ईंधन के इस नए प्रकार से न सिर्फ कार बल्कि बस-ट्रक को भी दौड़ाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इसका पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) इसी महीने शुरू भी हो जाएगा. जिससे देश को न सिर्फ वैकल्पिक ईंधन मिलेगा बल्कि ये बेहद सस्ता भी पड़ेगा. आइए जानते हैं क्या है ग्रीन हाइड्रोजन और क्या है पूरा प्लान?
क्या है ग्रीन हाइड्रोजन?
ग्रीन हाइड्रोजन यानी की पानी से हाइड्रोजन को निकालकर बनाया गया ईंधन
सीवर के पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के प्रोजेक्ट को शुरू करेगी सरकार
गडकरी के मुताबिक हाइड्रोजन ईंधन की कीमत 50-60 रुपये किलो ही होगी
ग्रीन हाइड्रोजन से एक किलो में 180 किलोमीटर तक चल सकेगी कारें
हाइड्रोजन की गाड़ी से प्रति किलोमीटर 70-80 पैसे की की लागत आएगी
देशभर की नगरपालिकाओं और नगर निगमों से सरकार लेगी सहयोग