Owaisi on Bihar Election: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर बिहार में आरजेडी के लोग हमारी बात मान लेते तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री होते. ओवैसी ने आजतक न्यूज चैनल से कहा कि RJD के लोगों से हमने कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी.
आपको बता दें कि बिहार चुनाव में भले नीतीश जीत गए हों लेकिन नतीजे बेहद करीब रहे थे. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार के सीमांचल इलाके में न सिर्फ आरजेडी की 5 सीटें जीतीं बल्कि करीबन 10 सीटों में मजलिस की वजह से हार का मुंह भी देखना पड़ा. नीतीश की जीत और तेजस्वी की हार में भी करीबन इतनी ही सीटों का फासला रहा.
अब यूपी चुनाव में भी ओवैसी मैदान में हैं और खबर है कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. लिहाजा राजनीतिक पंडित फिर मान रहे हैं कि इन 100 सीटों पर ओवैसी की वजह से बिहार की ही तरह बीजेपी को यूपी में भी फायदा होगा.