3 Farm Laws: अपनी एकजुटता और अखंडता से दिल्ली की सल्तनत को हिलाने वाले, हुकमरानों को झुकाने वाले किसान आंदोलन से जुड़े कुछ खास क्षण आपको दिखाते हैं. आंदोलन के आगाज से अंजाम तक का ये सफर देखते हैं कुछ तस्वीरें के जरिए, यो वो तस्वीरें हैं जो इतिहास के पन्नों पर आने वाले कई दशकों तक अमर रहेंगी.
- 27 सितंबर 2020 को नए कृषि कानून बन गए
- 25 नवंबर 2020 किसानों का दिल्ली चलो आंदोलन शुरू हुआ
- 3 दिसंबर 2020 सरकार से बातचीत के दौरान किसानों ने लंगर खाया
- 26 जनवरी 2021 रिपब्लिक डे पर किसानों का दिल्ली कूच, निकाली ट्रैक्टर परेड
- 28 जनवरी 2021 को राकेश टिकैत बातचीत के दौरान भावुक हो गए, मामला पलट गया
- 5 मार्च 2021 पंजाब ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया
- 28 अगस्त 2021 करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस का लाठी चार्ज
- 3 अक्टूबर 2021 केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष ने किसानों को कथित तौर पर अपनी गाड़ी से कुचला
- 19 नवंबर 2021 को PM मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की
ये भी पढ़ें| Farm Law: कैप्टन अमरिंदर का ऐलान- BJP से सीट शेयर करूंगा, अमित शाह बोले- खास बना 'गुरुपर्व'