Modi Rally in Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपी के गोरखपुर को AIIMS अस्पताल और खाद कारखाना समेत करीब 10 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी. इसके बाद चुनावी रैली (UP Election) को संबोधित करते हुए मोदी ने विरोधी सपा को निशाने पर लिया. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए. नरेंद्र मोदी ने माफियाओं को लेकर भी सपा और अखिलेश पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने डबल इंजन सरकार के फायदे गिनाते हुए कहा कि, डबल इंजन सरकार की वजह से डबल तेजी से काम होता है. मोदी बोले कि आज यूपी में माफिया जेल में हैं इसलिए निवेशक दिल खोल कर निवेश कर रहे हैं. पीएम मोदी बोले कि जब गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वो परिश्रम भी करती है और परिणाम भी लाकर दिखाती है.