PM Modi inaugurates Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव से पहले मंगलवार 16 नवंबर को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पूर्वांचल पर बीजपी की खास नजर है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ''यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा. यह यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है. यह नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है.''
इससे पहले पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान से यहां पहुंचे जिसकी लैंडिंग एक्सप्रेसवे पर ही कराई गई. यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर खूब हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास उनके घर वाले इलाकों तक ही सीमित था, लेकिन आज जितनी पश्चिमी यूपी की पूछ है उतनी ही पूर्वांचल को भी प्राथमिकता है. पीएम मोदी बोले कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है.
इस एक्सप्रेसवे की लागत 22,500 करोड़ रुपये है और ये लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले से गुजरेगा. इसके बनने से पूर्वी यूपी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. अब वहां से दिल्ली और पश्चिमी यूपी पहुंचना ज्यादा आसान हो जाएगा.