प्रधानमंत्री Narendra Modi शनिवार को देहरादून(Dehradun) पहुंचे। उन्होंने परेड ग्राउंड से राज्य को 18 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं की सौगात दी. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा समाज में भेद करके सिर्फ एक तबके को, चाहे वो अपनी जाति का हो, किसी खास धर्म का हो या अपने छोटे से इलाके के दायरे का हो, इसी पर ध्यान देना यही प्रयास हुए हैं और उसमें ही उनको अपना वोट बैंक नजर आता है। देश के सामान्य मानवी का स्वाभिमान, उसका गौरव सोची-समझी रणनीति के तहत कुचल दिया गया.
ये भी पढ़ें| जरा सुनिए किसान नेता Rakesh Tikait का ये बयान और समझिए इसके मायने