PM Modi ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्लतानपुर (Sultanpur) में अपना दर्द बयान किया है. उन्होंने कहा कि आज से सात-आठ पहले जो यूपी की सरकार थी उसे मेरे साथ खड़े होने में शर्म आती थी. उनको डर लगता था कि कहीं उनका वोट बैंक नाराज ना हो जाए. पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Expressway) वे के उद्धाटन के मौके पर पीएम मोदी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) की ओर इशारा करते हुए कहा मुझे बहुत पीड़ा है यूपी में साल 2014 में यूपी जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया.
पीएम बोले जब मैं एमपी और प्रधान सेवक के रूप में यहां आता था तो हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करके वो कहीं खो जाते थे उनके शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं.