उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (Prayagraj Murder) से हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को मृतकों के परिजनों से मिलने प्रयागराज के फाफामऊ पहुंचीं. उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है. प्रियंका ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ करीब 40 मिनट तक बातचीत की.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि इन्हें न्याय क्यों नहीं मिल रहा. जिस तरह ये घटना हुई है मैं उससे खुद हिली हुई हूं और परिवार दहशत में है. इन्हें पुलिस से सहयोग नहीं मिला है. पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई है.
बता दें प्रयागराज के फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को नामजद बनाया है. वहीं 8 को हिरासत में लिया गया है. मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर मर्डर, रेप और पॉक्सो एक्ट SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.