UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वादों का दौर शुरू हो गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वादों की झड़ी लगा दी है. प्रियंका ने कहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती है तो 10 लाख तक का सरकारी इलाज मुफ्त (Free medical) होगा. प्रियंका ने ट्वीट किया, कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है. सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर कोई भी बीमारी हो, उसका 10 लाख तक का सरकारी इलाज फ्री में मिलेगा.
ये भी पढ़ें| Bihar RJD: लालू परिवार में घमासान...! फिर क्यों तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद के दूध से धोए पैर?
बता दें इससे पहले प्रियंका ने बाराबंकी में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया था. इसके तहत 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने से लेकर, लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी देने, किसानों का पूरा कर्जा माफ करने, बिजली बिल हाफ करने, 20 लाख लोगों को सरकारी रोजगार देने आदि की प्रतिज्ञा शामिल हैं.